दिल्ली युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल की 19 वीं वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों की ओर से ज्वालापुरी में अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल की 19 वीं वैवाहिक वर्षगांठ केक कटवा कर हर्षोल्लास से मनाई गई। सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुरेंद्र बहल और ममता बहल को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मौके पर दिल्ली युवा जागृति मंच के महासचिव प्रेम सोलंकी, कोषाध्यक्ष श्याम लाल बागड़ी, सलाहकार मंगल मल्होत्रा जी, हरिशचन्द राजौरा जी सचिव किशनलाल बागोरिया सदस्य बाबूलाल बागोरिया, राकेश खिंच्ची, प्रमोद बागोरिया मुकेश राजौरा, भाजपा नांगलोई मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रवि असवाल जी एडवोकेट तरुण नागर समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केक कटवाया। व मिठाई खिलाई। इससे एक दिन पहले मंच के महासचिव प्रेम सोलंकी जी की भी वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई।