Sunday 08 December 2024 8:27 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइलशिक्षा

नालन्दा फाउंडेशन द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर मनोहरपुर में एक हजार संविधान की कॉपियां वितरित की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संविधान के 75 वें स्थापना दिवस पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोहरपुर, डीपीसी स्कूल, राजकीय छात्रावास के छात्र-छात्राओं सहित अनेक संस्थाओं के लोगो व आमजन में नालन्दा फाउंडेशन द्वारा एक हजार संविधान की कॉपियां वितरित की गई। स्कूल में प्राचार्य रामचन्द्र बुनकर के हाथों संविधान की कॉपियों का वितरण किया गया।

यह ऐतिहासिक दिन संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. बी.आर. अंबेडकर को सम्मानित करता है तथा संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, यह दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के महत्व को भी रेखांकित करता है। 19 नवम्बर 2015 को, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 1949 में भारतीय संविधान को अंगीकृत किए जाने के सम्मान में औपचारिक रूप से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया।

इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को संविधान का महत्व और संविधान निर्माताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नई पीढ़ी को जागरूक रहकर अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी उत्तरदायित्व समझने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो में अर्जुन मोहनपुरिया(पूर्व सरपंच), महेश जड़वाल सामाजिक कार्यकर्ता, विमलेश दत्त, डी आर सर,नागर स्वामी, राहुल सर, सत्तर खान, धर्मपाल खटूमरिया, रफीक खान, श्रीराम यादव, मोहनलाल जाट, रामसहाय मीणा, राजेश कुमार कुड़ी, ओमप्रकाश शर्मा, बन्नालाल बुनकर, पंकज कुमार गोठवाल, मामराज पीटीआई आदि सहित कई गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close