मालपुरा में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार आज आंगनबाड़ी केन्द्र,शास्त्री नगर मालपुरा में नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा महात्माज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयेाजन किया गया।
कार्यक्रम में गिरधारी ठागरिया,कमला देवी,नरेन्द्र फुलवारिया,इन्द्रा वर्मा ने उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की। नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा व सचिव गिरधारी ठागरिया ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने पूरा जीवन गरीब, दबे-कुचले व पिछड़े समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में अर्पित कर दिया। उनकी प्रेरणा से ही हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।इस अवसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रा वर्मा, सहायिका गीता रैगर ,कमला देवी,काली देवी,मनभर देवी,भानू कंवर, नैना वर्मा, प्रियंका वर्मा,अनु कंवर,निशा, आरती,लाली,रजनी,भानूप्रताप ठागरिया,कौशल्या सहित उड़ान मानव सेवा संस्थान मालपुरा के स्वयंसेवक व प्रेरक आदि उपस्थित रहे।