Sunday 08 December 2024 11:17 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

किसी को बेवजह सताओ नहीं, पता नहीं कब आपको कर्मो की सजा मिल जाए

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस

गांव की एक खूबसूरत नवयुवती अपने तीन साल के बच्चे को चिड़ियाघर घुमा रही थी ।

वहीं पांच-सात कॉलेज के लड़के उसे बार-बार देखते हुए आपस में कुछ बातें कर रहे थे । वो उस खूबसूरत, अकेली देहाती युवती के पीछे हो लिए । युवती अपने बच्चे को कभी गोद में तो कभी उंगली पकड़े उसे बारी-बारी से जानवरों को दिखा रही थी । पीछे लगे आवारा लड़कों से बिल्कुल बेखबर…

“चलती है क्या नौ से बारह” फिल्मी गाने गाते वो उसे कट मारकर अट्टहास करते आगे निकल गए । युवती ने उन पर ध्यान नहीं दिया । वो हिरन के बाड़े के पास अपने बच्चे को उन्हें दिखा रही थी । बच्चा चहकता हुआ उन्हें देख रहा था । आवारा लड़के उस युवती को घूर रहे थे । वो लड़के बगल में ही शेर के बाड़े के पास जोर से उसे देख फब्तियां कस रहे थे ।

उनमें से एक लड़का पूरे जोश में था । बाड़े के ऊपर लगे ग्रिल पर बैठ भद्दे गाने गा रहा था । युवती बच्चे को लिए शेर को दिखाने बढ़ चली थी । युवती को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे उन लड़कों से तनिक भी भय नहीं या वो उन्हें अनदेखा अनसुना कर रही है, युवक अति उत्साहित हो उठा । सभी ठहाके लगा रहे थे । युवती बाड़े के पास पहुंच चुकी थी । तभी बाड़े के ऊपर चढ़ा लड़का, लड़खड़ाते हुए, बाड़े के अंदर गिर पड़ा । लोगों के होश फाख्ता हो गए ।

बाड़े से दूर बैठा शेर उठ चुका था । उसने गुर्राते हुए कदम धीरे-धीरे लड़के की तरफ बढ़ा दिया । उसके दोस्त असहाय होकर खड़े थे और सिर्फ चिल्ला रहे थे । भागता हुआ एक गार्ड आकर शेर को आवाज देकर जाने को कह रहा था । एक मिनट के भीतर अफरा-तफरी मच चुकी थी । शेर को आता देख गिरा हुआ लड़का डर से कांप रहा था । उसके जोश के साथ शायद होश भी ठंढे पड़ चुके थे ।

“माँ.. माँ.. बचाओ..बचाओ” की आवाज लगातार तेज हो रही थी और शेर की चाल भी ।

तभी उस देहाती युवती ने, अपने बदन से साढ़े पांच मीटर लंबी साड़ी उतार बाड़े में लटका दिया । बाड़े में गिरे लड़के ने तुरंत उस साड़ी का सिरा मजबूती से पकड़ लिया फिर लोगों की मदद से उसे निकाल लिया गया । गार्ड युवक को संभालता हुआ बोल पड़ा…”पहले तुम्हारी माँ ने जन्म दिया था, आज इस युवती ने तुम्हें दुबारा जन्म दिया है”

सिर्फ ब्लाउज और पेटिकोट में खड़ी वो अर्धनग्न युवती अब उन लड़कों को उनकी माँ नज़र आ रही थी…   

अतः हो सके तो किसी को बेवजह सताओ नहीं, पता नहीं वह कब तुम्हारे लिए देवदूत बनकर खड़ा हो जाये….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close