तिलक में आयोजित हुआ मैत्री मैच
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l अकलेरा । शहर के तिलक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को खो खो का मैत्री मैच खेला गया । जूनियर वर्ग में कक्षा छः से आठ तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नो से ग्यारह तक शामिल की गई। जूनियर वर्ग में टीम थंडर ने बाजी मारी जबकि सीनियर वर्ग में टीम टाइगर ने बाजी मारी ।
प्राचार्या राधिका राठौड़ ने सभी विजेताओं को बधाई दी । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विजय सर ने निभाई । निदेशक आदित्य नागर ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी और कहा कि, हमे किसी एक खेल से जरूर जुड़े रहना चाहिए ।
टीम टाइगर में सुमित, जेल्स कन्नूर, शयान, मयंक मीणा, चिन्मय, दिव्यांशु, फरहान,दशांक,तरुण मीणा, अजय, शुभम, अविनाश शामिल थे टीम थंडर में आर्यन नागर, तन्मय सुमन, कल्प मेहता, मुर्तजा, प्रिंस पारेता, कुशाग्र, पुनीत गोयल,दक्ष जैन, प्रशांत मीणा,ग्रंथ पालीवाल, अली मिर्जा, गौरव किराड़ मोजूद थे ।