राजस्थान आंबेडकर शिक्षक संघ के तत्वाधान में मेघवाल समाज छात्रावास में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न, पत्रकार रामलाल रैगर का सम्मान

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 13 अक्टूबर 2023 कोराजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के तत्वाधान में मेघवाल समाज छात्रावास गिदौर में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्यामलाल वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि राम प्रताप वर्मा कोटा बापूलाल वर्मा झालरापाटन रहे अध्यक्षता भागीरथ वर्मा मेघवाल समाज जिला अध्यक्ष ने की l

मुख्य अतिथि श्यामलाल वर्मा ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की और सभी शिक्षकों को ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करने पर जोर दिया l इसके अलावा कई शिक्षक वक्ताओ ने भी अपने विचार रखें l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल मेघवाल द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के संचालककर्ता के द्वारा समाजहित एक्सप्रेस संवाददाता रामलाल रैगर का पुष्प हार एवं साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया l पत्रकार रामलाल रैगर ने स्वागत सम्मान के लिए मुख्य अतिथि, एवं विशिष्ट अतिथि, एवं मंच संचालनकर्ता, कार्यक्रम में पधारे सभी शिक्षक गणों का दिल की गहराई से धन्यवाद प्रकट किया l
कार्यक्रम में भागीरथ वर्मा बापू लाल वर्मा रामप्रताप वर्मा कालूराम वर्मा मुकेश मेघवाल रटलाई फूलचंद बागरी कमलेश मेघवाल खानपुर मोहनलाल खटीक दुर्गा लाल रेगर सुनेल चौथमल सिनम झालावाड़ मकसूद अली भवानी मंडी मदनलाल वर्मा पिडावा बिरधीलाल मेघवाल झालावाड़ ने अपने विचार रखें l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल मेघवाल द्वारा किया गया ।