Monday 13 January 2025 3:28 AM
करियरगुजरातचंडीगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानशिक्षा

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा शिक्षा और समाज विकास के क्षेत्र में सराहनीय शुरुआत

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) ने रैगर समाज के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओ को बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी गणित व अन्य विषयों में आ रही समस्याओं के निदान हेतु विषय के अनुभवी शिक्षको के सहयोग से एक डाउट क्लास का आयोजन रविवार 12 फरवरी 2023 को श्री गंगा मंदिर स्थित पंचायत के कार्यालय में किया गया l

धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज ने कहा था –शिक्षा शून्‍य कौम कभी भी धन सम्‍पन्‍न व सभ्‍य नहीं हो सकती, जैसे करोड़ों उपाय करने पर भी बिना सूर्य उदय हुए रात्रि का अन्‍त नहीं होता, अगर आप अपनी कौम का भविष्‍य सम्‍मानमय् देखना चाहते हो तो विद्या पढ़ाईये!!”

रैगर समाज के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओ की आगामी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में अंग्रेजी गणित व अन्य विषयों में आ रही समस्याओं के निदान के लिए विषय के अनुभवी शिक्षको सुश्री.निलांशी सरसूनिया जी (अंग्रेजी), नीरज धुडिया जी (गणित), व कु. योगेश्वरी पीपलीवाल जी (राजनैतिक विज्ञान) के सहयोग से विशेष क्लासेज का शुभारम्भ किया गया l विषय के एक्सपर्ट टीचरों द्वारा छात्र-छात्राओ की समस्याओं को बहुत ही सुंदर व सरल तरीके से निदान किया l छात्र-छात्राओ की किसी भी प्रकार के डाउटस के निदान के लिए यह शिक्षक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे । रैगर समाज के छात्र-छात्राओ और अभिभावकों में शिक्षा से संबंधित समाधान हेतु विशेष क्लासेज का शुभारम्भ होने से ख़ुशी का माहौल है l

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया ने कहा कि हमारे संत महात्माओं और समाज सुधारको ने समाज में शिक्षा की जो ज्योत जगाई थी उसे हम आगे बढ़ने के लिए कृतसंकल्पित है l उपप्रधान नवीन कुरडिया ने कहा कि हमारे समाज के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सरकारी और निजी क्षेत्र के विभागों में उच्च पदों पर आसीन हो l यह तभी संभव है जब बोर्ड परीक्षा और नौकरी हेतु प्रतियोगिताओ में लग्न और मेहनत से तैयारी कर अच्छे अंक प्राप्त करें l

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछालपुरिया ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के शिक्षित होने के बाद समाज के स्तर पर और  परिवार के स्तर पर सम्मान मिलता है l शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा l मंत्री कु. योगेश्वरी पीपलीवाल ने कहा कि शिक्षा जीवन की राह पर चलाने वाली नहीं बल्कि शिक्षा खुद एक जीवन है । शिक्षा प्राप्त करने के बाद हम अच्छा धनोपार्जन करते है और जीवन की जरूरी सारी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा करने में सक्षम होते है l जिससे शिक्षित व्यक्ति को समाज में हर जगह सम्मान मिलता है ।  

इस अवसर पर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया ने कहा कि हमारे रैगर समाज के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओ को शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में दिक्कत आती है, जिसके कारण परीक्षा में कम अंक आते है या कई असफल हो जाते है l आने वाले समय में विशेष क्लासेज में अनुभवी शिक्षको के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों द्वारा अपनी पढ़ाई की प्रति की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे ।

इस कार्यक्रम के उपरांत बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था सुंदर सक्करवाल जी द्वारा की गई l उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत के पदाधिकारियों के साथ रोशन मुंडोतिया जी, मुकेश झिंगिनिया जी, नरेन्द्र कुरडिया जी व सुनील बोकोलिया जी ने विशेष सहयोग दिया । जिसके कारण दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) पर कार्यक्रम आयोजन के खर्च का कोई भार नही‌ आया l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी.) की ओर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close