अखिल भारतीय रैगर महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में संपन्न हुआ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व सुखदेव आरटिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 29 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे निर्मला ऑडीटोरियम (रावत पब्लिक स्कूल कैंपस) कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सेक्टर-17, सांगानेर जयपुर में संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि केबीनेट मंत्री श्रीमान प्रताप सिंह जी खाचरियावास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि श्रीमान राजेंद्र सिंह जी राठौड़ उप नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए l मंच संचालन रणजीत आलोरिया ने किया ।
समारोह में अतिथि रामजन मंडल के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 संतश्री भगवान दास जी महाराज, श्री श्री 108 स्वामी कृष्णा नन्द महाराज उतराधिकारी स्वामी रूपदास महाराज, श्री श्री 108 स्वामी रघुवर महाराज, श्री श्री 108 स्वामी गोपालनाथ महाराज आदि सभी का शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर दूर दराज से सभी सम्प्रदायो के बड़ी संख्या में सन्तों महात्माओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्रदान किया ।
शपथ ग्रहण समारोह में भगवान सिंह बाबा प्रदेशाध्यक्ष बसपा, बाबूलाल जी सिंघाड़िया पूर्व विधायक केकड़ी, रामचंद्र जी सुनारीवाल पूर्व विधायक डग- झालावाड़, कमल जी बाकोलिया पूर्व मेयर अजमेर, वंदना जी नोगिया पूर्व जिला प्रमुख अजमेर, विकास जी खोलिया पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, सुधा जी जाजोरिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जय नारायण जी शेर आई. पी. एस., रेगर ऑफिसर क्लब अध्यक्ष, आर के वर्मा डायरेक्टर रिजोनेंस कोचिंग सेंटर कोटा, डॉ०एस .के .मोहनपुरिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, टी. सी. बोहरा आई. ए. एस., सी. बी. नवल आर. ए. एस., भगवान सहाय जी बेनीवाल, तारा जी बेनीवाल व डॉ० नवरतन गुसाईंवाल (समाजसेवी व पत्रकार) आदि समाज के गणमान्य नागरिकों ने समारोह में भाग लेकर समारोह को सफल बनाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल साहब ने की समारोह का शुभारंभ श्रीमान प्रताप सिंह जी खाचरियावास ने और रैगर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर, धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम जी लक्ष्य की तस्वीर के दीप प्रज्वलित करके किया । सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. नवल साहब ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने और पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । समारोह में अखिल भारतीय रैगर महासभा राजस्थान के सभी पूर्व जिला अध्यक्षों ने भाग लेकर समारोह में चार चांद लगाए l
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. नवल साहब ने राजनीतिक पदों पर नियुक्तियों हेतु, राजनीति में जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने हेतु, राज्यसभा में समाज को प्रतिनिधित्व देने हेतु प्रशासनिक पदों पर उचित विभाग आवंटन करवाने हेतु, कांग्रेस के प्रताप सिंह जी खाचरियावास और बीजेपी के राजेंद्र सिंह जी राठौड़ को मांग पत्र सौंपा । दोनों नेताओं ने मांग पत्र पर विचार कर उचित प्रतिनिधित्व दिलाने हेतु आश्वासन दिया ।
समारोह में कमल जी बाकोलिया, आर. के. वर्मा बद्रीनारायण जी जिगोंनिया, सुधा जी जाजोरिया आदि ने उद्बोधन में कहा कि रैगर समाज के विकास, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, के लिए आपसी भेदभाव भूलाकर पार्टी छोड़कर रैगर समाज के प्रतिनिधि को सपोर्ट करने का सुझाव दिया । समाज में प्रचलित कुप्रथाओं, मृत्यु भोज, पहरावनी आदि पर अनावश्यक खर्च नहीं करके शिक्षा को बढ़ावा देने का सुझाव दिया । नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम जी मौर्य ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से समारोह की शान में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि की ।
हेमराज जी बाकोलिया सवाई माधोपुर ने प्रेरणा गीत सुन रैगर भाई गाकर कुप्रथाओं को त्यागने का संदेश दिया । रामजी वर्मा ने प्रेरणा गीत तन मेरा मन समाज के लिए, गाकर समाज के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया । टी.सी. बोहरा जी ने प्रेरणा गीत भीमराव के मंगल पथ पर सारे बढ़ो बढ़ो – आडंबरों को आग लगाओ, किताब भीमराव की पढ़ो – पढ़ो, गा कर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया ।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. नवल साहब ने समस्त रेगर समाज का तथा समारोह में पधारने पर और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया ।