रैगर समाज पंचायत मादीपुर के चुनाव में प्रधान जगदीश जलुथरिया की पूरी टीम विजयी घोषित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर के त्रिवार्षिक संगठनात्मक चुनाव हेतु मतदान 26 जनवरी 2023 को श्री विष्णु मंदिर में हुआ, मतदान के उपरांत मतगणना शुरू हुई l चुनाव अधिकारी मालाराम प्रसोया ने प्रधान पद पर जगदीश जलुथरिया – उपप्रधान पद पर ओमप्रकाश कानखेड़िया- महामंत्री पद पर खुशहाल चंद मौर्या – मंत्री पद पर यशवंत सबलानिया- कोषाध्यक्ष पद पर तरुण डीगवाल को विजयी घोषित किया l
मतगणना के बाद परिणाम की स्थिति इस प्रकार रही :-
चुनाव के परिणाम घोषित होने के उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के प्रबुद्ध लोगो ने हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।