शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता, समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए दहेज प्रथा को समाप्त करना होगा – प्यारे लाल कटारिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोहाना खटीक समाज सकल पंच की ओर से संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर एवं खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत मुख्यालय बेरी हरियाणा की कार्यकारिणी सदस्यों (टीम) का अभिनन्दन स्वागत समारोह आयोजित किया गया ।
सुरेन्द्र बहल सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रवक्ता के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोहाना खटीक समाज सकल पंच की ओर से प्रधान दया किशन मेवलीवाल जी, उप प्रधान लक्ष्मण दास राजौरा, महासचिव किशनलाल राजौरा (कृपानी) व गोहाना खटीक समाज के गणमान्य लोगों ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर व खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के उपस्थित सभी पदाधिकारियों को ढोल बाजे के साथ खटीक बस्ती समारोह स्थल ले जाया गया । समस्त अतिथियों को फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बंधवाकर कर गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सकल पंच गोहाना दया किशन मेवलीवाल जी की सुपौत्री कुमारी अंजलि मेवलीवाल ने अपने बचत बैंक (गुलक) से 1100/ रुपयें व सकल पंच गोहाना के महासचिव कृपानी राजौरा जी की सुपुत्री कुमारी प्रियंका राजौरा ने अपनी स्कोलर शीप (वजीफा) में मिली 11000/ रुपयें की राशि शिक्षा सदन में दान कर दोनों बच्चियों ने मिशाल कायम की । वहीं गोहाना खटीक समाज के 25 बच्चों के गुरुप ने मिल कर एक कमरा बनवाने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की । शिक्षा सदन की टीम ने दोनों बच्चियों अंजलि मेवलीवाल का अपने गुलक से 1100/ रुपए व कुमारी प्रियंका राजौरा का अपने वजीफे से मिली 11000/ रुपए की राशि शिक्षा सदन को देने के लिए व सभी 25 युवा साथियों का शिक्षा सदन में एक कमरा बनवाने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए देने के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ।
इस अभिन्नदन समारोह में शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के प्रधान प्यारे लाल कटारिया जी, उप प्रधान रमेश महेन्दवारियां जी, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची जी, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया जी ने कहा कि हमें अपना व समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए । बच्चे शिक्षित होंगे तभी हम आगे बढ़ सकतें हैं । खटीक समाज को आगे बढ़ाने के लिए व शिक्षा सदन का निर्माण किया जा रहा है । हमारे खटीक समाज के होनहार बच्चे गरीबी के कारण पिछड़ जाते हैं । समाज के होनहार बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समाज के बच्चें ( UPSC ) की तैयारी कर IAS , IPS व उच्च अधिकारी बन परिवार व समाज को आगे बढ़ाएं । शिक्षा के स्तर को बढाने के उद्देश्य से ही खटीक समाज ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक में निर्माण किया जा रहा है ।
इस समारोह में शिक्षा सदन के पदाधिकारियों लक्ष्मी नारायण कमवाल NRI (अमेरिका) फतेह सिंह महेन्द्रा चेयरमैन M.C.D, महम, नरेश छिनपहाडिया, राम रोशन बागोरिया, राज कुमार चौहान महेन्द्रगढ़, हरिश चन्द राजौरा दिल्ली, भाई सुरेन्द्र बहल, मामराज बड़गुजर, शिव चरण बड़गुजर, प्यारे लाल खिंच्ची रोहतक समेत कार्यकारिणी के अनेक गणमान्य लोगों ने गोहाना खटीक समाज सकल पंच का अभिनन्दन समारोह करने के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस समारोह में गोहाना खटीक समाज सकल पंच के प्रधान दया किशन मेवलीवाल जी ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर व खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के प्रधान प्यारे लाल कटारिया जी व समस्त कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें खटीक समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्यारे लाल कटारिया जैसे मार्गदर्शको की जरुरत है । हमारे समाज को प्यारे लाल कटारिया जी की बहुत बहुत आवश्यकता है । प्यारे लाल कटारिया जी की सोच व समस्त खटीक समाज के सहयोग से शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर का कार्य का शुभारंभ हुआ । समस्त खटीक समाज को प्यारे लाल कटारिया जी के साथ सहयोग कर समाज में अच्छा काम कर, समाज को आगे बढ़ाना चाहिए ।
इस समारोह में शिक्षा सदन के प्रचार प्रसार कमेटी के सदस्य एवं खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा कि शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के प्रधान प्यारे लाल कटारिया जी, उपप्रधान रमेश महेन्दवारियां जी, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची जी, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया जी, सचिव प्यारे लाल खिंच्ची जी व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने खटीक समाज के युवाओं को शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर का तोहफा देने के लिए जो कदम उठाया । यह काबिल ए तारीफ है । इस नेक काम के लिए खटीक समाज के युवा शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर कार्यकारिणी एवं इसके निर्माण में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का हमेशा ऋणी रहेगा ।
इस समारोह में दिल्ली से पधारे सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल व हरिशचन्द राजौरा जी ने गोहाना खटीक समाज सकल पंच के प्रधान एवं शिक्षा सदन के पदाधिकारी दया किशन मेवलीवाल जी का अपने बेटे जय कुमार मेवलीवाल (अकाउंटेंट मार्केट कमेटी सोनीपत) की शादी में सिर्फ एक रुपया लेकर बिना दहेज के शादी करने पर आभार व्यक्त किया । उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं । इस समारोह में सामाजिक बुराईयों पर भी विचार व्यक्त किया गया । समारोह बहुत ही सराहनीय रहा । समारोह में समस्त कार्यकारिणी की ओर से अंजलि मेवलीवाल ने अपनें गुलक से 1100/ ₹ व कुमारी प्रियंका राजौरा को वजीफे से मिले 11000/ ₹ व 25 युवाओं ने मिलकर शिक्षा सदन में एक कमरा (2 लाख 51 हजार रुपए) देने के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद किया । समस्त गोहाना खटीक समाज सकल पंच का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ।